राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता मनोज झा ( Manoj Jha) ने झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) को लेकर बड़ा बयान दिया है। का कहना है कि झारखंड(Jharkhand) में हेमंत सोरेन (Hemant Soren)का कोई विकल्प नहीं है,उन्होंने कहा कि झारखंड (Jharkhand) में मुकाबला पूरी तरह से एकतरफ है। साथ ही मनोज झा( Manoj Jha) ने बीजेपी(BJP) और पीएम (PM)मोदी(Modi) पर निशाना साधा।। उन्होंने कहा कि जहर की खेती करने वालों की जनता ने काट ढूंढ ली है। वहीं उन्होंने कहा कि 23 नवंबर के बाद कई लोगों के पैर की जमीन खिसक जाएगी। मनोज झा ( Manoj Jha) ने पूछा कि पीएम मोदी का सबसे अच्छा दोस्त कौन है।
#JharkhandElection2024 #HemantSoren #JMM #JharkhandElectionNews #JharkhandPolitics
~CO.360~ED.105~GR.124~HT.96~